Gujarat में कैसे शुरू हुआ था Non Congress Government का सिलसिला, क्या थी CM Chimanbhai Patel की गलती
#gujaratelection2022 #gujaratelection #BJP #AAP #pmmodi #arvindkejriwal #livenews #breakingnews #uncut #CMChimanbhaiPatel #breakingnews #live #gujaratsurvey #congress #bharatjodoyatra #live #latetsnews #trendingnews
गुजरात में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चिमनभाई पटेल के शासनकाल में जो नवनिर्माण आंदोलन शुरू हुआ, उसने चिमनभाई पटेल को कुर्सी छोड़ने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद से ही गुजरात में दो बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी, जिसमें पहली बार जनसंघ शामिल हुआ तो दूसरी बार जनसंघ की ही उत्तराधिकारी बनी बीजेपी. और इसके बाद से ही कांग्रेस कभी गुजरात में जड़ें नहीं जमा पाई. आखिर गुजरात में गैर कांग्रेसी सरकारों के बनने का सिलसिला शुरू कैसे हुआ, बता रहे हैं अविनाश राय.


























