एक्सप्लोरर
Sensex 50,000 के पार, लेकिन Investors के लिए हो सकते हैं खतरे | uncut
Sensex Crosses 50,000: 21 जनवरी को सेंसेक्स 50 हजार के पार चला गया. निवेशकों में खुशी की लहर दौड़ गई. लेकिन क्या सच में ये इतनी बड़ी खुशी है या फिर इस खुशी के आगे कुछ और भी है, जिसका असर अभी सामने नहीं दिख रहा है. क्या हो सकते हैं सेंसेक्स के 50 हजार पार होने के खतरे और कैसे उन चुनौतियों से निपट सकते हैं भारतीय निवेशक, बता रहे हैं आर्थिक विशेषज्ञ शिशर सिन्हा.
Tags :
Sensexऔर देखें
























