एक्सप्लोरर
कोरोना वायरस का नया हॉटस्पॉट ब्राजील का अमेजन का जंगल। Bin Manga Gyan
ब्रजील के पर्यावरणविद् और वैज्ञानिक डेविड लापोला ने एएफपी से कहा कि जंगलों की अंधाधुंध कटाई और शहरीकरण के कारण कोरोना जैसी अगली महामारी अमेजन के कम होते जंगलों वाली जगहों से आ सकती है। ऐसी महामारी जो जानवरों से मानव में आती हैं, उनके वहां से फैलने की संभावना अधिक है। शहरीकरण से ज़ूनोटिक बीमारी के फैलने के तरीके बढ़ जाते हैं. ये जानवरों से इंसानों तक पहुंच जाती है. डेविड लपोला के मुताबिक, अमेजन का जंगल अलग-अलग वाइरसों का अड्डा है.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
विश्व
साउथ सिनेमा


























