एक्सप्लोरर
जब चीन की गोलियों पर भारी पड़े थे भारतीय तोपों के गोले
जब भी चीन और भारत के बीच सीमा पर तनाव होता है, चीन का सरकारी मीडिया भारत को डराने के लिए 1962 की बात करता है. वो बार-बार इस बात को याद दिलाने की कोशिश करता है कि 1962 में चीन और भारत के बीच लड़ाई हुई थी, तो भारत को कितना बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था. ये सच भी है. 1962 में हमने इस लड़ाई में बड़ा नुकसान उठाया था. लेकिन ये भी उतना ही सच है कि उस लड़ाई के बाद भारत ने खुद को इतना तैयार किया कि जब भी चीन ने आंख दिखाने की कोशिश की, हर बार उसे ही बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. 1967 में चीन ने कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने चीन को अपनी ताकत दिखा दी थी. आपको 1962 की कहानी पता है, लेकिन 1967 में भारतीय सेना ने चीन के कैसे छक्के छुड़ा दिए थे
और देखें



























