एक्सप्लोरर
वैज्ञानिक Dr. KL Sundar Krishna का दावा, 21 जून को सूर्य ग्रहण के साथ खत्म होगा Corona!| ABP Uncut
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर खबर चल रही थी कि 21 जून को दुनिया ही खत्म हो जाएगी. एक वैज्ञानिक के ट्वीट के हवाले से इस बात का दावा किया जा रहा था. लेकिन ये सब अफवाह थी. अब एक और दावा सामने आया है. और इस बार ये दावा किया है India के Nuclear and earth scientist K L Sundar Krishnaa ने. उनका दावा है कि 21 जून को जब इस सदी का सूर्यग्रहण लगेगा तो उस सूर्यग्रहण के प्रभाव से Corona का वायरस पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. आखिर उन्होंने किस आधार पर ये दावा किया है जानिये इस वीडियो में.
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट


























