क्या हरियाणा चुनाव के लिए ही जेल से बाहर आया राम रहीम?
उम्रकैद की सजा काट रहा एक रेपिस्ट फिर से जेल से रिहा हो गया है. नाम है राम रहीम, जिसे उसके समर्थक गुरमीत राम रहीम सिंह इन्साँ कहते हैं और जो डेरा सच्चा सौदा का प्रमुख है. पिछले चार साल में ये 10वीं बार है, जब राम रहीम को रिहाई मिली है. और उसे रिहाई मिली है भारतीय कानून की उन पेचीदगियों की वजह से, जिसके जरिए उसे कभी पैरोल मिल जाती है तो कभी फरलो. लेकिन जब भी वो बाहर आता है, उसकी वजह होती है. और सबसे बड़ी वजह होती है चुनाव. तो क्या अब भी जब राम रहीम बाहर आया है, तो उसका हरियाणा के चुनाव से कुछ लेना-देना है. आखिर राम रहीम की रिहाई से किसको फायदा मिलता है और आखिर जब राम रहीम बाहर आता है, तो वो करता क्या है, बता रहे हैं अविनाश राय.
























