क्या चंद्रशेखर के डर की वजह से मायावती ने करवाई आकाश आनंद की वापसी?
बसपा मुखिया मायावती के भतीजे आकाश आनंद फिर से मायावती के उत्तराधिकारी बन गए हैं. फिर से उन्हें बसपा का कोऑर्डिनेटर बना दिया गया है. और फिर से ये साफ हो गया है कि बसपा में मायावती के बाद नंबर दो की कुर्सी आकाश आनंद की ही है. लेकिन इसकी वजह क्या है. क्या मायावती का मन बदल गया है. क्या मायावती को लगने लगा है कि आकाश आनंद परिपक्व हो गए हैं. क्या आकाश आनंद की वापसी की वजह उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर होने वाला उपचुनाव है, जिसे बसपा ने अकेले लड़ने का फैसला किया है. या फिर आकाश आनंद की वापसी की असली वजह कुछ और नहीं बल्कि नगीना लोकसभा से जीतकर संसद पहुंचे चंद्रशेखऱ हैं, जिनकी जीत में दलितों का नया मसीहा दिखने लगा है. आखिर क्या है आकाश आनंद की वापसी की असली कहानी, बता रहे हैं अविनाश राय.


























