Sudan War: कारोबार से काग़ज़ात तक भारतीयों का क्या-क्या लुटा?
यूक्रेन और सूडान जैसे देशों में जब युद्ध होता है...तो इस बात की तो राहत होती है कि वहां से भारतीयों को सुरक्षित निकाल लिया गया. रेस्क्यू किए जाने के बाद कईयों का कहना होता है कि जान है तो जहान है. लेकिन ऐसी बातों के पीछे होती है इनके जहान के लुट जाने की तस्वीर. दरअसल, दुनिया भर में भारत के जितने लोग बसे हैं वो वहां के मज़बूत मिडिल क्लास और बिज़नेस कम्युनिटी का हिस्सा हैं. सूडान भी इस मामले में एक्सेप्शन नहीं है. ऐसे में यहां शुरू हुआ युद्ध के बाद भारतीयों का काफ़ी कुछ लुट गया. हालात ऐसे बने की लोग अपने आइडेंटिटी पेपर्स तक कलेक्ट नहीं कर पाए. ऊपर से कहा जा रहा है कि ये युद्ध लंबा खिंच सकता है. ऐसे में इस देश में भारतीयों का क्या-क्या लुट गया...बताएंगे आपको इस स्टोरी में. लेकिन सबसे पहले ऐसी ही स्टोरीज़ के लिए अनकट को फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टा पर फ़ॉलो और सब्सक्राइब ज़रूर कर लीजिएगा. #BinMangaGyan
























