एक्सप्लोरर
Karnataka में Mallikarjun kharge पर भारी पड़े थे Siddaramaiah JDS से निकल CM बने Siddu
जो सिद्धारमैया कभी मल्लिकार्जुन खरगे पर भी इतने भारी पड़ गए थे कि उन्हें किनारे लगा दिया था, वही सिद्धारमैया अब उन्हीं मल्लिकार्जुन खरगे की मदद से फिर से डीके शिवकुमार पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं और वो भी तब जब कर्नाटक कांग्रेस में उनके पास कोई पद भी नहीं है. तो पहले लोकदल, फिर जनता दल, फिर जनता दल सेक्युलर और फिर कांग्रेस में आकर सिद्धारमैया का कद ऐसे कैसे बढ़ गया कि वो एक-एक करके अपने विरोधियों को किनारे लगाते गए और कैसे वो आज की तारीख में भी 10 साल पुरानी स्थिति में आकर खड़े हो गए हैं, बता रहे हैं अविनाश राय.
और देखें
























