तालिबान: गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला काबुल एयरपोर्ट, तालिबानी कब्ज़े के बाद कैसे हैं हालात
तालिबान अफगानिस्तान के लगभग हर हिस्से पर काबिज़ हो चुका है, लेकिन पंजशीर घाटी में वो अभी भी कब्ज़ा नहीं कर पाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पंजशीर घाटी में तालिबान के लड़ाकों और नॉरदर्न अलायंस के बीच ज़बरदस्त लड़ाई छिड़ गई है. इस क्षेत्र में तालिबान के लड़ाके आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्हें अहमद शाह मसूद के लड़ाकों से कड़ी टक्कर मिल रही है. वहीं दूसरी तरफ काबुल एयरपोर्ट पर तालिबानियों ने की फायरिंग. भगदड़ मचने से 7 लोगों की मौत-कई जख्मी हुए. काबुल एयरपोर्ट पर रविवार को भी देश छोड़ने वालों की भारी भीड़ देखने को मिली, एयरपोर्ट की सुरक्षा अमेरिकी सैनिकों के पास लेकिन बाहर तालिबान के लड़ाके मौजूद.
























