एक्सप्लोरर
Kashmiri Pandit-Non Hindu की Target Killing कर रहे Militants चाहते क्या हैं? Article 370 | Pakistan | UNCUT
वैसे तो security forces और कश्मीर में militants की लड़ाई आम है। मगर एक बात ये थी कि कश्मीर में कभी भी आम जनता पर कोई हमला नहीं होता था। कश्मीर militants सिर्फ security forces या फिर सरकारी authorities के साथ भिड़ते थे। जनवरी से लेकर अब तक 26 लोगों को target killing के तहत कश्मीर घाटी में मारा जा चुका है। इनमें से 7 पुलिस वाले हैं, 16 आम नागरिक हैं और इन 16 में से 8 घाटी के अल्पसंख्यक हैं। आज के एपिसोड में हम बात करेंगे कि क्या होती हैं target killings, और आखिर क्यों कश्मीर में बन रहा है target killing का ये नया पैटर्न?
और देखें

























