New Taliban ने दिखाया असली रंग, Afghanistan में High-School खुलने के बाद लड़कियों के भविष्य पर सवाल?
मुंह के बल गिरता नज़र आ रहा नए तालिबान का नारा. अफगानी सरकार चला रहे इस संगठन का एक फैसला इसका कारण बना है. दरअसल, तालिबान ने अफगानिस्तान में स्कूल खोल दिए हैं. 6ठी से 12वीं के लड़कों को शनिवार से स्कूल आने को कहा गया. हालांकि, हाई-स्कूल खुलने के बाद सिर्फ लड़कों को आने की अनुमति दी गई है. लड़कियों को स्कूल में आने को लेकर बना संशय हुआ है. शुक्रवार को आए फैसले में महिला शिक्षकों के बार में भी कोई बात नहीं. पढ़ाने के लिए भी सिर्फ पुरुष शिक्षकों को ही आने की इजाज़त है. इसका डर बना हुआ है कि लड़कियों को स्कूल से बैन कर दिया जाएगा. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक तालिबान ने इस बात से इंकार किया है. पूरा मामला जानने के लिए Uncut की ये रिपोर्ट

























