एक्सप्लोरर
Gujarat में Non Veg को लेकर बवाल, चिकन-मटन-अंडे की रेहड़ी जब्त करने वालों को High Court की फटकार
अहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन को गुजरात हाई कोर्ट ने फटकार लगाई. 25 स्ट्रीट वेंर्डस की याचिका की सुनवाई के दौरान ये फटकार लगाई गई. इन वेंर्डस के कार्ट्स को अहमदाबाद म्युनिसिपल कारपोरेशन ने जब्त किया. वेंर्डस के मुताबिक नॉन वेज बेचने की वजह से इनके कार्ट्स जब्त किए गए. हाई कोर्ट ने कारपोरेशन से जल्द से जल्द वेंडर्स के कार्ट्स लौटाने को कहा है. गुजरात हाई कोर्ट ने कारपोरेशन से ये भी पूछा कि आपकी दिक्कत क्या है? पूरे मामले की जानकारी के लिए देखें ये वीडियो
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड

























