एक्सप्लोरर
Railway Kavach: ट्रेनों की टक्कर को कैसे रोकता है कवच, इससे बच सकते थे Coromandel Express के यात्री?
Indian Railway Minister Ashwini Vaishnaw ने 2022 में Kavach Syatem की घोषणा की थी. इस कवच सिस्टम को लेकर कहा गया था कि अगर दो ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ रही हों तो ये दोनों को करीब 400 मीटर दूर पर रोक देगा. अब जब Odisha के Balasore में ऐसा नहीं हो पाया तो सबसे बड़ा सवाल यही उठ रहा है कि इस Automatic Train Protection System कवच का क्या हुआ? आख़िर क्यों ये सिस्टम बालासोर में हुई घटना को नहीं रोक पाया और आख़िर ये सिस्टम है क्या...ये पूरी जानकारी मिलेगी आपको इस स्टोरी में. ऐसी ही ज़रूर स्टोरीज़ के लिए आप Uncut को Facebook, Instagram और YouTube पर Follow और Subscribe ज़रूर कर लीजिएगा. #BinMangaGyan
और देखें
























