Afghanistan के Kabul School Blast के पीछे ISIS-K, क्या है खोरासान-तालिबान का झगड़ा-Laden से रिश्ता?
दुनिया के कुछ चुनिंदा आतंकवादी संगठनों में से एक तालिबान ने पिछले साल अगस्त में पूरे अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया था. बम धमाके करना, फिदायिन हमले करना, सरेआम लोगों का गला रेत देना, कत्ल-ए-आम मचाना ये सारे तरीके तालिबानियों के थे, जिनकी बदौलत उन्होंने अफगानिस्तानी सेना के साथ ही अमेरिकी सेना को भी घुटने टेकने पर मज़बूर कर पूरे अफगानिस्तान पर अपना कब्जा कर लिया था. लेकिन अब कुछ दूसरे आतंकी संगठनों ने तालिबानी तरीके से ही तालिबान की सत्ता को चुनौती देना शुरू कर दिया है, जिसका इलाज तालिबान को खोजने पर भी नहीं मिल पा रहा है. तो आखिर कौन हैं वो आतंकी संगठन, जो तालिबान की सत्ता को चुनौती दे रहे हैं, देखिए इस वीडियो में.

























