केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: 156 दवाइयों पर Ban! जानें कौन सी हैं ये दवाइयाँ |
केंद्र सरकार ने हाल ही में 156 फिक्स्ड-डोज कॉम्बिनेशन (FDC) दवाइयों पर बैन लगा दिया है। इसमें बुखार, ज़ुकाम, एलर्जी और दर्द से राहत देने वाली दवाइयाँ शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर घरों में किया जाता है। इन दवाइयों को "कॉकटेल मेडिसिन" भी कहा जाता है क्योंकि इनमें एक फिक्स्ड रेशियो में दो या दो से ज्यादा दवाइयां मिलाई जाती हैं। सरकार का कहना है कि इन दवाइयों का इस्तेमाल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। Uncut की इस वीडियो में जानें कि कौन-कौन सी दवाइयां इस बैन की चपेट में आई हैं और इसके पीछे की वजह क्या है। यदि आप या आपके परिवार के सदस्य इन दवाइयों का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने डॉक्टर से सलाह लें।

























