Maharashtra Elections 2024: Devendra Fadnavis का हिंदुत्व कार्ड..करेगा बेड़ा पार?
देवेंद्र फडणवीस समंदर की तरह लौट आए - वो भी तूफानी लहरों पर सवार होकर- दहाड़ते हुए..आत्मविश्वास से लबरेज- एनर्जी से भरे हुए- और हमलावर- देवेंद्र फडणवीस ने एक महीने में ही महाराष्ट्र का चुनावी टेंपररेचर बढ़ा दिया है- देवेंद्र की हुंकार से बीजेपी कार्यकर्ताओं का जोश हाई है- बीजेपी खेमे में शक और शंकाओं के बदल छंटने लगे हैं- विरोधियों में बेचैनी है- महाअघाड़ी और महायुती की महाभारत के केंद्र में देवेंद्र आ गए हैं..महाराष्ट्र चुनाव का टोन इस बार हिंदुत्व पर सेट हो चुका है- बंटोगे तो कटोगे के नारे पर हल्ला मचा तो एक हैं तो सेफ हैं का नारा गूंजा- लेकिन इन दो नारों में छिपे संदेश को जिसने महाराष्ट्र के कोने कोने तक पहुंचाया- वो हैं देवेंद्र फडणवीस
All Shows






































