महाराष्ट्र वाले फॉर्मूले से बिहार में होगी तोड़फोड़? संदीप चौधरी ने बताया असली खेल|Sandeep Chaudhary
अमित शाह और एकनाथ शिंदे के बीच गुप्त बैठक की बात शिवसेना के मुखपत्र सामना में की गई है. सामना में लिखा गया है कि एकनाथ शिंदे ने फिर सीएम पद की मांग की है. अमित शाह ने शिंदे की मांग को ठुकरा दिया. शिंदे से पार्टी के बीजेपी में विलय की बात कही... महाराष्ट्र में चल रही इस खींचतान का असर बिहार की राजनीति पर भी पड़ रहा है. बिहार में चुनावी साल है...इसलिए हर रोज़ बिहार की राजनीति में वार-पलटवार का दौर जारी है. ताज़ा हंगामा खटारा गाड़ी को लेकर है. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की 20 साल पुरानी सरकार की तुलना खटारा गाड़ी से की है. तेजस्वी के मुताबिक़ जब 15 साल पुरानी गाड़ी नहीं चल सकती तो बिहार में 20 साल पुरानी खटारा सरकार क्यों चलेगी. तेजस्वी यादव का ये बयान उस वक़्त आया है जब कुछ ही दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की तारीफ़ की थी...पिछले हफ़्ते भागलपुर में किसान सम्मान निधि की किस्त जारी करते हुए अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार को बिहार का लाडला मुख्यमंत्री बताया था. लेकिन तेजस्वी यादव नीतीश सरकार की तुलना खटारा गाड़ी से कर रहे हैं...तेजस्वी यादव ने ये आरोप भी लगाया कि नीतीश सरकार ने गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है...नीतीश-BJP सरकार ने 20 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया और नीतीश सरकार बिहार के लोगों पर बोझ बन चुकी है जिसे बदलना अति आवश्यक है.






































