वरिष्ठ पत्रकार Ashutosh ने डेलिगेशन मुद्दे पर Congress और BJP दोनों को सुना दिया
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी भारत की आंतकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी है. इसी कड़ी में भारत की ओर से अब सात डेलिगेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत के जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने रखेंगे, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का नाम भी शामिल किया गया है. शशि थरूर ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है.भारत की ओर से सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में अपना नाम शामिल होने पर शशि थरूर ने एक्स पर एक ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, "भारत सरकार ने मुझे पांच बड़े देशों में हाल की घटनाओं पर देश का पक्ष रखने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करने को कहा है, इसके लिए मैं खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूं. जब बात देश के हित की हो और मेरी जरूरत हो तो मैं पीछे नहीं हटूंगा."





































