Sandeep Chaudhary: ट्रंप की 'चौधराहट'...विश्वयुद्ध की आहट ? | Hormuz Strait |Middle East War | Putin
इजरायल ने ईरान के 6 एयरपोर्ट पर हमला किया मशहद, तेहरान, हमादान, देजफुल एयरपोर्ट पर ड्रोन अटैक...शाहिद बख्तरी और तबरीज एयरपोर्ट पर भी ड्रोन हमले किए...ईरान के 15 फाइटर जेट और हेलिकॉप्टर तबाह करने का दावा...इजरायल ने फोर्डो न्यूक्लियर साइट को भी निशाना बनाया...इजरायल ने शाहरुद में मिसाइल फैक्ट्री पर भी हमला किया...तेहरान, केरमानशाह और हमादान में भी इजरायल ने एयर स्ट्राइक की...इजरायल ने तेहरान की इविन जेल को भी निशाना बनाया...इस जेल में शासन से असंतुष्ट लोगों को रखा जाता है...ईरान ने खुर्रमाबाद में इजरायली हर्मीस ड्रोन को मार गिराया...ईरान ने तेल अवीव, अशदोद, अश्कलोन समेत कई शहरों पर हमले किए... ईरान ने इजरायल पर 15 से ज्यादा बैलिस्टिक मिसाइल दागीं...ईरान के हमलों से इजरायल के शहरों में बिजली सप्लाई बाधित हुई






































