Sandeep Chaudhary का INDIA Alliance से सवाल- लगे बहुमत-बहुमत जपने…ये 'INDIA' के हसीन सपने?
1 जून को जब देश में सातवें और अंतिम चरण का चुनाव चल रहा होगा उसी दोपहर दिल्ली में इंडिया गठबंधन के नेताओं की बैठक बुलाई गई है...माना जा रहा है कि बैठक में इंडिया गठबंधन के नेता दिल्ली के सीएम केजरीवाल के जेल जाने से पहले कोई ठोस रणनीति बना सकते हैं..क्योंकि दावा 300 से ज्यादा सीटें जीतने का किया जा रहा है. तो क्या विपक्ष ये सचमुच मान बैठा है कि 4 जून को मतगणना के नतीजे इंडिया गठबंधन के पक्ष में आने वाले हैं..? क्या इंडिया गठबंधन का 300 सीटें जीतने का सपना सच होता दिख रहा है...? क्योंकि नतीजों के आने से पहले जो आत्मविश्वास विपक्ष में दिख रहा है उससे तो फिलहाल यही लग रहा है.... इसीलिए आज का सीधा सवाल ये है कि 4 को नतीजा आएगा..1 जून की बैठक से क्या हो जाएगा? लगे बहुमत-बहुमत जपने…ये 'INDIA' के हसीन सपने?






































