Sandeep Chaudhary: हत्या, लूट, बमबाज...लौटा 'जंगलराज'? | Bihar Politics | Nitish Kumar | Munger ASI
मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में शुक्रवार (14 मार्च, 2025) को हो रहे दो पक्षों के झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया. इस घटना में एएसआई संतोष कुमार बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.घटना के संबंध में बताया जाता है कि भीड़ में एक पक्ष ने संतोष कुमार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं. मौके पर जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी पहुंच गए. संतोष कुमार बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पटना रेफर किया गया. वे हाल में ही जमादार से प्रमोशन मिलने के बाद एएसआई बने हैं. संतोष कुमार भभुआ के रहने वाले हैं.
All Shows





































