Sandeep Chaudhary: जाति का फंडा...बना बिहार का चुनावी एजेंडा? | Nitish Kumar? | Bihar Elections
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार बुधवार को हो गया. बीजेपी के सात विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. ये सभी बीजेपी कोटे से मंत्री बने हैं. शपथ ग्रहण समारोह में कृष्ण कुमार मंटू, विजय मंडल, राजू सिंह, संजय सरावगी, जीवेश मिश्रा, सुनील कुमार और मोतीलाल प्रसाद ने मंत्री पद की शपथ ली. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सभी मंत्रियों को बधाई दी है. नीतीश कुमार ने कहा, "सात मंत्री हुए हैं. सबको बधाई है." बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राजभवन में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई. इससे पहले नीतीश कैबिनेट में कुल 29 मंत्री थे. विस्तार के बाद कुल मंत्रियों की संख्या 36 हो गई है. चुनाव है इसलिए मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण का पूरा ख्याल रखा जाएगा. बीजेपी कोटे से 7 मंत्री कैबिनेट में शामिल हुए हैं.






































