एक्सप्लोरर
Sandeep Chaudhary :शुभ दीवाली क्या जिम्मेदारी से मनाएंगे? । Diwali 2023 । Pollution । Deepotsav
दिवाली का त्योहार बाकी त्योहारों से काफी अलग होता है. इस त्योहार को रोशनी, मिठाई और आतिशबाजी का त्योहार कहा जाता है. एक तरफ लोग घर की साफ-सफाई करने के साथ दीए जलाते हैं वहीं बच्चे पटाखे फोड़ते हैं. पटाखे के बिना दिवाली का त्योहार बिल्कुल अधूरा सा लगता है. लेकिन इन्हीं पटाखों की वजह से कई बार लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं. पटाखे की वजह से लोगों की आंख, हाथ तक जल जाते हैं. इसलिए पटाखे चलाते वक्त खास सावधानी बरतने की जरूरत है. आज हम इस आर्टिकल के जरिए इन्हीं खास बिंदुओं पर बात करेंगे कि पटाखे जलाते वक्त किन-किन बातों का खास ख्याल रखना है.
All Shows
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट







































