Sandeep Chaudhary ने पूछा सीधा सवाल क्या UP Police निरंकुशता की ओर बढ़ रही है ?
उत्तर प्रदेश के मेरठ में पुलिस प्रशासन ने ईद की नमाज को लेकर सख्त आदेश देते हुए सड़कों पर नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी है. जिसे लेकर अब सियासत तेज हो गई है. इस बीच एनडीए की सहयोगी और केंद्र सरकार में मंत्री जयंत चौधरी ने मेरठ पुलिस के इस फैसले को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने यूपी पुलिस के इस आदेश की तुलना ऑरवेलियन 1984 की पुलिसिंग से कर दी. उनकी इस पोस्ट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने मेरठ पुलिस के इस आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए अंग्रेजी लेखक जॉर्ज ऑरवेल की किताब 1984 का जिक्र करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया और लिखा- 'ऑरवेलियन 1984 की ओर पुलिसिंग'. बड़ी बात ये है कि इस पोस्ट के साथ उन्होंने आरएसएस के अंग्रेजी मुखपत्र ऑर्गनाइजर के आलेख को कोट करते हुए ये बात कही है.
All Shows





































