Sandeep Chaudhary: चंपाई जैसे आएंगे..बाहरी उम्मीदवार ही वोट दिलाएंगे? BJP | Election | Breaking News
Sandeep Chaudhary: चंपाई सोरेन ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में बताया कि वो अपनी राजनीतिक पारी का नया अध्याय शुरू करने के लिए 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह से मिलने के बाद उन्होंने ये निर्णय लिया है. जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में सभी दलों ने अब अपने-अपने उम्मीदवारों को टिकट देना शुरू कर दिया है. बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से 44 सीटों के प्रत्याशियों के नाम का ऐलान सोमवार को किया लेकिन थोड़ी देर में ही इसे वापस ले लिया. इसके बाद ताजा लिस्ट जारी की गई लेकिन इसमें केवल 15 प्रत्याशियों के नाम ही हैं जिसकी घोषणा पहले चरण के लिए की गई है.







































