Bhupinder Singh Hooda Exclusive: चुनाव से पहले Sandeep Chaudhary के साथ हुड्डा का धमाकेदार इंटरव्यू
Haryana Election News: हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupender Singh Hooda) ने एकबार फिर दोहराया कि ''सीएम पद पर आखिरी फैसला कांग्रेस हाईकमान को करना है और वह मुझे स्वीकार्य होगा.'' लेकिन उन्होंने साथ ही कहा है कि वे ना तो रिटायर हुए हैं और ना ही टायर्ड (थके) हुए हैं. हरियाणा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस को राज्य में भारी जनादेश मिलेगा. लोगों ने यह तय कर लिया है कि 'अबकी बार कांग्रेस की सरकार'. टिकट बंटवारे और फिर कुमारी सैलजा के चुनाव प्रचार से कुछ समय के लिए दूर हो जाने के बाद कांग्रेस में खींचतान की चर्चा चल रही थी. हालांकि हुड्डा ने इनसे इनकार किया है. समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, ''हरियाणा में कांग्रेस एकजुट है. सीएम पद के लिए एक से अधिक दावेदारी मिलने से पार्टी को और ताकत मिलेगी.''