Tejashwi Yadav EXCLUSIVE: ‘हेलीकॉप्टर’ टू ‘मुजरा’…बिहार में कैसी हवा? Sandeep Chaudhary | Election
Sandeep Chaudhary : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छठे चरण का मतदान संपन्न हो चुका है. इस चरण में कुल 58.89 प्रतिशत वोटिंग हुई. बिहार में पीएम मोदी की हुंकार - बोले, विपक्ष वोट बैंक का गुलाम - वहां मुजरा करना है तो करें - लेकिन धर्म के नाम पर नहीं होगा आरक्षण। पीएम मोदी के बयान पर तेजस्वी यादव ने पलटवार किया..वहीं पीएम मोदी ने बिहार में तीन रैलियां की और PM नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर बरसे कहा, "...मैं आज बिहार के लोगों को एक और गारंटी दे रहा हूं जिन्होंने बिहार के गरीबों को लूट कर नौकरी के बदले ज़मीन लिखवाई है। कान खोल कर सुन लो उनका भी जेल जाने का काउंट डाउन शुरू हो चुका है..."






































