Delhi Elections 2025: राजनीति में 'मुफ्त' का दौर...वोटर्स को लुभाने के लिए रेवड़ियों की होड़
दिल्ली चुनाव की घड़ी में वादों की झड़ी लगी हुई है...आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद आज बीजेपी ने भी दिल्ली वालों के लिए फ्री का पिटारा खोल दिया है...बीजेपी ने आज दिल्ली चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र के पहले हिस्से का ऐलान कर दिया...यानी दिल्ली के लिए बीजेपी मेनिफेस्टो का दूसरा हिस्सा भी लेकर आएगी...लेकिन आज आए बीजेपी के संकल्प पत्र के पहले हिस्से ने ही दिल्ली के सियासी समर को दिलचस्प बना दिया है...बीजेपी की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी किया..जिसमें दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये देने के वादे अलावा गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान भी शामिल है...बीजेपी के संकल्प पत्र में दिल्लीवालों को LPG पर 500 रुपये की सब्सिडी के ऐलान के अलावा होली दिवाली एक एक सिलेंडर मुफ्त देने का भी ऐलान शामिल है...इसके साथ ही दस लाख रुपये तक फ्री इलाज के अलावा बुजुर्गों को 3000 रुपये तक की पेंशन की भी घोषणा की...इनसे इतर संकल्प पत्र में दिल्ली की झुग्गी झोपड़ी वालों के लिए अटल कैंटीन योजना के तहत 5 रुपये में भरपेट भोजन का भी वादा शामिल है...
All Shows







































