एक्सप्लोरर
Bihar Politics: Bihar में Law and Order पर तीखी बहस, Abhishek Jha और Vikram Singh रहे शामिल
बिहार में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर एक टीवी चर्चा में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए गए. एक पुलिस अधिकारी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई, जिसमें किसानों को कॉन्ट्रैक्ट किलिंग से जोड़ा गया. चर्चा में बताया गया कि बिहार में पुलिस बल की भारी कमी है, जहाँ 1,00,000 लोगों पर केवल 87 पुलिसकर्मी हैं और 40% क्षमता से भी कम पर काम हो रहा है. यह भी कहा गया कि पुलिस अधिकारी सच्चाई बयान करने में फ्रस्ट्रेट हो चुके हैं. बहस के दौरान 'जंगलराज' और 'सुशासन' की तुलना की गई, और यह आरोप लगाया गया कि सत्ता पक्ष का ध्यान कानून व्यवस्था के बजाय वोट काटने पर है. एक प्रतिभागी ने कहा, 'बिहार में बहार है, वहाँ पर भ्रष्टाचार है और वहाँ पर अपराध की बहार है क्योंकि वहाँ नीतीश कुमार है और अचेत अवस्था में पड़े हुए हैं।' चर्चा में पुलिस तंत्र में सुधार और भ्रष्ट कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की गई.
All Shows
सीधा सवाल

Sandeep Chaudhary: यूपी टू बंगाल...SIR पर कब तक बवाल ?

Sandeep Chaudhary: BLO की मौत का कौन जिम्मेदार? विश्लेषकों का सटीक विश्लेषण | UP SIR | EC |CM Yogi

Sandeep Chaudhary: फिर Nitish Kumar...या अबकी बार Tejashwi सरकार?

Sandeep Chaudhary: घुसपैठिया बहाना...हिंदू वोट निशाना?

Sandeep Chaudhary: इस कारण से बढ़ी वोटिंग, सुनिए वरिष्ठ पत्रकारों ने क्या कहा | Bihar Election 2025
































