Sansani: काली थार का दरिंदा ड्राइवर ! | ABP News
उत्तर प्रदेश के नोएडा में थार कार से जानलेवा स्टंट का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो नोएडा के सबसे पॉश सेक्टर 16 ए का है, जहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं और अच्छी खासी भीड़ भी रहती है. इस वीडियो में काले रंग की थार में कुछ युवक रॉन्ग साइड से आते है किनारे खड़ी कई वाहनों और कारों को टक्कर मारते हुए तेजी से आगे निकल जाते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसे लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.
वायरल वीडियो नोएडा सेक्टर 16 के कार मार्केट की वीडियो बताई जा रही है. ये वीडियो दो दिन पुराना बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे स्कूटी और मोटरसाइकिल खड़ी हैं. वहीं एक वेगन आर कार बी वहां से निकल रही है, तभी थार कार में सवार युवक रॉन्ग साइड से आते हैं और खड़े वाहनों में टक्कर मारते हुए आगे निकलते चले जाते हैं.






































