Sansani: दोस्त की गर्लफ्रेंड का 'खूनी प्लान' ! | ABP News
गाजियाबाद पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि रिहान ने जिस लड़की को सोशल मीडिया पर फॉलो किया था... वो वसीम की गर्लफ्रेंड है...पुलिस की मानें, तो वसीम ने रिहान को धमकी दी थी... वो उसकी गर्लफ्रेडं से दूर रहे, वर्ना उसे भारी कीमत चुकानी पड़ेगी..जांच में पता चला है कि इसी बात पर दोनों के बीच सोशल मीडिया पर झगड़ा भी हुआ था... लेकिन किसी ने सपने में भी नहीं सोचा था कि उस झगड़े का इतना खौफनाक अंजाम होगा.
गाजियाबाद पुलिस की मानें, तो सोशल मीडिया पर मामूली सी बात पर हुए झगड़े के बाद ही वसीम ने रिहान के मर्डर का प्लान बनाया था... उस खूनी प्लान को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उसने अपने दोनों दोस्तों को भी तैयार कर लिया था... आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि वसीम ने दोनों दोस्तों से कहा था कि मर्डर के बाद वो उन दोनों के साथ शानदार शराब पार्टी करेगा.... पुलिस के मुताबिक इसी बात पर वो दोनों भी मर्डर की साजिश में शामिल हो गए थे... हालांकि रिहान के परिजनों का कहना है कि मर्डर की इस साजिश में कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं...पुलिस ने तीनों आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया... साथ ही, इनके खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं...ताकि इस खौफनाक गुनाह के लिए उन्हें सख्त से सख्त सजा दिलाई जा सके।





































