Sansani : राजेश खन्ना की हीरोइन की 'आखिरी फिल्म'! | Crime | Mumbai police
महाराष्ट्र को दहला देनी वाली बॉलिवुड अभिनेत्री लैला खान समेत उसके परिवार के लोगों की हत्या मामले में आज मुंबई की सेशन को अपना फ़ैसला सुनाते हुए इस मामले में गिरफ़्तार आरोपी परवेज़ टाक को फाँसी की सजा सुनाई। कोर्ट ने टाक को IPC की धारा 302 यानी की हत्या और 204 याने सबूत मिटाना जैसी धाराओं के तहत दोषी ठहराया। आपको बता दें की लैला खान एक अभिनेत्री थी। लैला खान और उसके परिवार की फ़रवरी 2011 में इगतपुरी के एक बंगले में हत्या की गई थी। लैला खान अपने परिवार के साथ उनके इगतपुरी के फार्म हाउस पर गई थी, उसके बाद वह गायब हो गई थी। पुलिस जाँच में पता चला था की लैला खान समेत उसके परिवार के 6 लोगो की हत्या हो गई है। इस मामले की जाँच मुंबई क्राइम ब्रांच के यूनिट 8 ने की थी।





































