Sansani: फिल्म डायरेक्टर का चाकू कांड ?
ये कहानी बंद कमरे की है...बॉलीवुड के बहुत बडे प्रो़ड्यूसर-डायरेक्टर...और उनके ड्राइवर की है....वो ड्राइवर जो डायरेक्टर साहब से मिलने उनके ऑफिस पहुंचा था...और जब वो वहां से बाहर निकला तो उसकी डरावनी आपबीती ने हर किसी को सन्न कर दिया....देखिए...लाइट...कैमरा....और खूनी अटैक के सस्पेंस की ये कहानी....जिसने सारे शहर में फैला दी है सनसनी...लाइट.....कैमरा.....और चाकू का वार.....ये डरावनी कहानी है बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मनीष गुप्ता की....वही मनीष गुप्ता जिनकी फिल्मों के रहस्य और रोमांच में दर्शक खो जाते हैं....
मनीष गुप्ता... सरकार, सेक्शन 375, 420 IPC....स्टोनमैन मर्डस...रहस्य...डरना जरूरी है...वन फ्राइडे नाइट जैसी चर्चित फिल्में बना चुके हैं....ये तस्वीरें वन फ्राइडे नाइट के शूटिंग की हैं...जिसमें मनीष गुप्ता फिल्म के हीरो हीरोइन के साथ दिख रहे हैं.....वन फ्राइडे नाइट की कहानी एक ल़ड़की और उसके शादीशुदा बॉयफ्रेंड की है...दोनों मस्ती की ट्रिप पर निकले थे...और फिर वो ट्रिप एक ऐसे सस्पेंस और थ्रिलर में बदल गई जिसने दर्शकों को चकरा दिया....रील लाइफ की इस कहानी को जिसने भी देखा...उसी ने कहा- मनीष गुप्ता ने क्या जबरदस्त सस्पेंस बुना है....और अब रीयल लाइफ में भी सामने आई है मनीष गुुप्ता के रहस्यों की एक डरावनी कहानी....वो कहानी जिसमें मनीष गुप्ता के फिल्मों की तरह ही....रहस्य है....रोमांच है....भरपूर ड्रामा है....और उस ड्रामे के साथ ही उलझती जा रही है एक खूनी कांड के सच की पड़ताल.....





































