डेटिंग एप की 'शिकारी' डार्लिंग ... ये डरावनी है हकीकत
मुंबई में शिकारियों लड़कियों के गैंग का पर्दाफाश करने के बाद पुलिस ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। सबसे बड़ा खुलासा ये कि मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे में फरेब का जाल बिछाने वाले गैंग में 6 लड़कियां और 15-16 लड़के शामिल थे-उनमें से ज्यादातर लोग दिल्ली और गाजियाबाद जैसे शहरों से मुंबई पहुंचे थे । आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि उस गैंग में शामिल लड़के DATING App पर लड़़कियों के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाते थे- फर्जी प्रोफाइल से लड़कों के पास दोस्ती का पैगाम भेजते थे- और फिर आए दिन नए-नए शिकार फंसाते थे। मैं आपको बता दूं कि नकली लड़कियों के ऐसे शातिर गैंग शहर-शहर एक्टिव हैं। ऐसे ही एक गैंग ने दिल्ली से सटे नोएडा में बिछा रखा था- ठगी का जाल





































