सोशल मीडिया पर CRIME की पाठशाला ? | Sansani
मर्डर की ये कहानी बिलकुल असली है...लेकिन मर्डर हुआ था- फिल्मी अंदाज में । इस REAL लाइफ स्टोरी के सारे किरदार असली हैं- लेकिन मर्डर कांड का प्लॉट बिल्कुल फिल्मी था- मर्डर के बाद सबूत मिटाने की प्लानिंग भी फिल्मी अंदाज में ही की गई थी...ठीक वैसे ही... जैसे फिल्मों में होता है। कुछ-कुछ वैसा ही अंदाज.. जैसा बॉलीवुड की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म दृश्यम में दिखाया गया था । दृश्यम फिल्म की तरह ही दि्ल्ली से सटे गुरुग्राम में भी मर्डर के बाद एक लाश को छुपाने की स्क्रिप्ट लिखी गई थी- लेकिन जब असल जिंदगी की उस स्क्रिप्ट के पन्ने खुले, तो खौफनाक गुनाह के ऐसे-ऐसे राज बेपर्दा हुए... जिनकी कहानी ने सारे शहर में फैला दी-सनसनी ।





































