भांगड़े की गोली, मौत का अटैक । सनसनी । Sansani
जश्न के जल्लाद....वो सिरफिरे जो खुशी के हर मौके पर दनादन गोलियां दागने मे अपनी शान समझते हैं......आपको डर लगता है तो लगे...आपकी जान खतरे में हो.. तो रहे....वो तो गोलियां चलाएंगे ही...और इस दौरान किसी को गोली लग जाए....किसी की जान चली जाए तो उनको इसकी भी परवाह नहीं है....सनसनी में आज दास्तान जश्न के ऐसे ही जल्लादों की.....सबसे पहली कहानी जालंधर की...जहां शादी के फंग्शन में भांगड़े की गोली के बाद मौत के सस्पेंस ने मचा दी है खलबली....मौत की तस्वीरों में सब कुछ साफ-साफ दर्ज है...जब शादी के जश्न में लोग डांस कर रहे थे....नोटों की गड्डियां उड़ाई जा रही थीं....खुशी में गोलियां दागी जा रही थी...उसी दौरान एक गोली पीड़ित को लगी और उसकी मौत हो गई....मामला साफ-साफ मर्डर का है....लेकिन रूकिए...मौत की इस कहानी में बहुत बड़ा ट्विस्ट है






































