एजेंट ज्योति का 'अंडरवर्ल्ड', दिल्ली में 'जासूस फैक्ट्री' पर धावा ! | sansani
आतंक के खिलाफ भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का एक्शन जारी है...पहले पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा..और अब देश के अंदर हो रहा है पाकिस्तानी मोहरों का सफाया...वो गुप्त चेहरे जो पाकिस्तान को सेना की खुफिया जानकारी दे रहे थे...जो संवेदनशील जानकारी दुश्मनों तक पहुंचा रहे थे...एक-एक कर उनका पर्दाफाश हो रहा है...देखिए पाकिस्तान के मोहरों की खुफिया बारात की ये पिक्चर...जिसकी कहानी ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी
पाकिस्तान के जासूसों ने कई राज्यों में अपना नेटवर्क फैला रखा था । कई राज्यों में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के खुफिया एजेंट सक्रिय थे- वो एजेंट ISI के इशारों पर बेहद गुप-चुप तरीके से काम करते थे- और हिंदुस्तान में रहकर पाकिस्तान के आतंकी एजेंडे के लिए काम कर रहे थे। ऐसा ही एक एजेंट को उत्तर प्रदेश ATS ने धार्मिक नगरी वाराणसी से किया है- गिरफ्तार ।





































