UP Politics: नजूल पर सदन में शोर..बिल चला सेलेक्ट कमेटी की ओर | CM Yogi
ABP News: नजूल भूमि बिल को लेकर यूपी की राजनीति गर्मा गई है । कल हमने इसी शो में बताया था कि कैसे यूपी सरकार का ये बिल विधानसभा में पास हो गया लेकिन विधान परिषद में फंस गया । विपक्ष कह रहा है कि बीजेपी की आपसी लड़ाई का नतीजा है...नजूल भूमि बिल बुधवार को विधानसभा से पास हो गया । लेकिन गुरुवार को जैसे ही बिल विधान परिषद में आया बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने विरोध कर दिया और बिल प्रवर समिति को सुझाव और संशोधन के लिये भेज दिया गया ।बीजेपी अध्यक्ष सफाई दे रहे हैं कि सरकार में सब ठीक चल रहा है । लेकिन जिस तरह से विधानसभा में बिल पास हुआ और विधान परिषद में फंसा उसके बाद विपक्ष कह रहा है कि सरकार में पावर की लड़ाई चल रही है |
All Shows




































