Maharashtra New CM News : मुख्यमंत्री कौन...दावेदार क्यों मौन? Election result | BJP | Shiv sena
महायुति का जश्न... मुंबई से लेकर दिल्ली तक जारी है.... सत्ता में वापसी कर इतिहास के पन्नों में अपना दर्ज कराने वाली महायुति में.....अब नई सरकार के गठन को लेकर माथापच्ची चल रही है.... बैठकों का दौर जारी है... सबकी अपनी-अपनी तैयारी है.....सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी की बैठक महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रशेखर बवांकुले के नेतृत्व में हुई.... हालांकि इस बैठक का एजेंडा सदस्यता अभियान था... लेकिन ऐतिहासक जीत के बाद इस बैठक में नई सरकार के गठन और उसकी रणनीति को लेकर चर्चा से इनकार नहीं किया जा सकता.. सूत्र बता रहे हैं कि कल महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह हो सकता है... लेकिन अभी तक गठबंधन के बड़े नेता इस मुद्दे पर अपने पत्ते नहीं खोल रहे हैं... लेकिन दावों का शोर जारी है....और हर पार्टी अपने नेता को ही सीएम का चेहरा बता रही है...
All Shows




































