Uttrakhand Cloudburst: उत्तराखंड में बाढ़ की मार ने कर दिया सब कुछ तबाह | Weather Update | Flood
उत्तराखंड के चमोली जिले के नंदनगर स्थित शेरा गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। पानी और मलबे के तेज बहाव में लोगों के घर, गोशालाएं और खेत पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। कई मकानों में दरारें आ गई हैं और उनके बड़े हिस्से ढह चुके हैं, जिससे सिर्फ सरिया दिखाई दे रहा है। ग्रामीण अपना सामान छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने को मजबूर हैं। लोगों में दहशत का माहौल है क्योंकि पानी का बहाव लगातार बढ़ रहा है और गांव की तरफ कटान कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले चार साल से वे ऐसी समस्याओं का सामना कर रहे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। एक ग्रामीण ने कहा, "हमारा गांव ही बह गया, घर ही बह गया हम जाए बजाए कहाँ कुछ तो हमारा कुछ शासन प्रशासन। तो सुन।" ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी ऐसे हादसे होते रहे हैं और ऊपर चल रहे एक NPC सड़क के काम का मलबा भी इस तबाही का कारण बन रहा है। ग्रामीणों ने पिछले साल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की थी और उनसे तटबंधों के निर्माण के लिए धन स्वीकृत करने का अनुरोध किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। एक ग्रामीण ने कहा, "मान्य सीएम साहब पुष्कर सिंह धामी से की। इसके ट्रीटमेंट के लिए जल्द जो है इसके उपचार किए जाए ताकि लोग हम लोग अपने घरों में सुरक्षित रह सके।" तहसीलदार राकेश देवोली मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण ऊपरी इलाकों तक प्रशासनिक अमले के न पहुंचने की शिकायत कर रहे हैं। ग्रामीणों को डर है कि अभी तो बरसात की शुरुआत हुई है और सावन-भादो में स्थिति और भयावह हो सकती है। ABP News के सहयोगी दीपक रावत ने मौके से तबाही की तस्वीरें दिखाईं, जिसमें पानी का तेज वेग और घरों के अंदर भरा मलबा साफ नजर आ रहा है।
All Shows





































