Mahadangal: Rahul के सवाल...BJP का पलटवार! Chitra Tripathi | Operation Sindoor
भारत-पाकिस्तान के बीच सीमा पर फिलहाल शांति है, सेना ने अपना अभियान फिलहाल रोका हुआ है लेकिन ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजनीति अशांत है...ये भी कह सकते हैं कि सीमा पर युद्ध तो 3 दिन ही चला लेकिन उसके बाद राजनीति पिछले कई दिनों से जारी है... आज बीजेपी ने राहुल गांधी के सवालों पर पलटवार करते हुए दो अलग-अलग पोस्टर जारी किए...इन पोस्टर के ज़रिए राहुल पर पाकिस्तान से मिलीभगत का आरोप लगाया गया...पूछा गया कि क्या राहुल गांधी को पाकिस्तान का सर्वोच्च सम्मान निशान-ए-पाकिस्तान मिलने वाला है...राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से की गई...उन पर पाकिस्तान की भाषा बोलने का आरोप लगाया गया... इसके जवाब में कांग्रेस की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक पोस्टर जारी किया गया...कांग्रेस ने भी गद्दारी का आरोप लगाते हुए विदेश मंत्री की तुलना जयचंद से की...कुछ दिन पहले तक जो राजनीतिक पार्टियां देश हित का हवाला देकर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ एकजुट थीं, वो अब खुलेआम एक-दूसरे को गद्दार बता रही हैं... आख़िर ये सिलसिला कब थमेगा...बात गद्दारी तक क्यों पहुंची...पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई पर कांग्रेस क्यों आरोप लगा रही है...राष्ट्रहित पर दलहित को प्राथमिकता क्यों...आज महादंगल में पूछेंगे ये सवाल लेकिन पहले ये वार-पलटवार देख लीजिए...





































