Mahadangal Full Show: 'INDIA' नेतृत्व में घमासान पर BJP का हमला, कहा- 'खानदान अनेक ख्वाहिशें एक' |
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की नेता ममता बनर्जी ने शुक्रवार (06 दिसंबर, 2024) को इंडिया गठबंधन के काम करने के तरीके पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि वह इंडिया गठबंधन बनाई हैं और वह इसके काम का संभालने के लिए तैयार हैं, जिसके बाद राजनीति शुरू होने लगी. उनके इस बयान के बाद कांग्रेस नेता संदीप दक्षित ने उन्हें बीजेपी का एजेंट तक बता दिया. यह पहली बार नहीं है जब ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन के कामकाज से खुश नहीं है. पहले भी कई मौकों पर उन्होंने अपनी नाराजगी दिखाई है. सूत्रों के मुताबिक शुरू से ही उनकी चाहत इंडिया गठबंधन का नेता बनना था. वह इंडिया गठबंधन की पिछली बैठक में भी शामिल नहीं हुई थीं, जिसमें नीतीश कुमार को उस समय संयोजक घोषित किया जाना था. उस दिन उन्होंने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़ लिया, जब बैठक में कहा गया कि पहले ममता बनर्जी और अखिलेश यादव को फैसले की जानकारी दें.





































