Rahul के 'सरेंडर' वाले बयान पर BJP का 'कैलेंडर' अटैक! Operation Sindoor पर महादंगल
Rahul Gandhi के इस बयान पर कि अमेरिकी राष्ट्रपति Donald Trump के कथित फ़ोन के बाद प्रधानमंत्री Narendra Modi ने Pakistan के आगे सरेंडर कर दिया, देश में एक बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है, और BJP ने पलटवार करते हुए Congress पार्टी का एक 'कैलेंडर' जारी किया है जिसमें पार्टी द्वारा अतीत में किए गए कथित 'सरेंडर' का जिक्र है, जैसे सिंधु जल समझौता और POK का मुद्दा. इस पूरे प्रकरण पर Congress प्रवक्ता Supriya Shrinate ने टीवी बहस में सीधा सवाल किया, 'अगर Trump झूठ बोल रहा है तो हमारे देश का प्रधानमंत्री हिम्मत करके यह क्यों नहीं कहता कि वह झूठ बोल रहे हैं?', जबकि यह बहस Operation Sindoor और सेना के शौर्य के राजनीतिकरण के इर्द-गिर्द भी घूम रही है. यह सवाल भी उठाया जा रहा है कि क्या राजनीतिक हमलों में सेना के शौर्य का अपमान हुआ है, खासकर जब सेना युद्धविराम के लिए Pakistan की ओर से पहल की बात कह रही है.




































