Bihar: PM Modi की 'मां के अपमान' पर सियासत तेज | BJP Vs Congress | Maha Dangal | Chitra Tripathi
बिहार में चुनाव की घोषणा से पहले ही राजनीतिक माहौल गर्म है. कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्री Narendra Modi को गाली देने के मुद्दे पर विवाद जारी है. इसी बीच बिहार कांग्रेस ने एक AI वीडियो पोस्ट किया, जिसमें प्रधानमंत्री Modi और उनकी माँ को संवादों के जरिए तंज का विषय बनाया गया. BJP ने इसे दरभंगा में प्रधानमंत्री की माँ के अपमान की सुनियोजित साजिश बताया और JDU भी कांग्रेस पर हमलावर है. कांग्रेस का कहना है कि वीडियो में अपमान नहीं, बल्कि माँ की नसीहत है. DMK नेता और तमिलनाडु के मंत्री ने तमिलनाडु के लोगों को बिहार के लोगों से ज्यादा जागरूक बताया. केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh के मुसलमान वोटर और 'नमक हराम' वाले बयान पर भी विवाद हुआ. RJD प्रवक्ता पर Tejashwi Yadav की पत्नी के लिए अपशब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगा. महिला सशक्तिकरण पर Nitish Kumar के कार्यों का उल्लेख हुआ. सभी पक्षों ने सहमति जताई कि माँ का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए. राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, ऐसे भावनात्मक मुद्दों को चुनाव में घसीटना पार्टियों के लिए नुकसानदेह हो सकता है.





































