Janhit: बड़ी जल्दी मार भूल गए Asim Munir ! | Chitra Tripathi | Donald Trump | Pakistan | 11 Aug 2025
असल में मुनीर इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं । करीब डेढ़ महीने में मुनीर का ये दूसरा दौरा है । मुनीर अमेरिका में अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं । पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो कार्यक्रम में वो शामिल हुए हैं । पहला कार्यक्रम फ्लोरिडा के टैम्पा में अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड,सेंटकॉम का था । जिसमें उन्होंने निवर्तमान कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला की तारीफ की, नए कमांडर को शुभकामनाएं दीं। मुनीर की मुलाकात यहां अमेरिका के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रमुख जनरल डैन केन से भी हुई । ये तस्वीरें उसी कार्यक्रम की हैं ।असल में मुनीर इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं । करीब डेढ़ महीने में मुनीर का ये दूसरा दौरा है । मुनीर अमेरिका में अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं । पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो कार्यक्रम में वो शामिल हुए हैं । पहला कार्यक्रम फ्लोरिडा के टैम्पा में अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड,सेंटकॉम का था । जिसमें उन्होंने निवर्तमान कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला की तारीफ की, नए कमांडर को शुभकामनाएं दीं। मुनीर की मुलाकात यहां अमेरिका के जॉइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ के प्रमुख जनरल डैन केन से भी हुई । ये तस्वीरें उसी कार्यक्रम की हैं ।





































