Baba Siddique Shot Dead: बाबा सिद्दीकी पर किसने चलवाई गोली? | Mumbai | ABP News
Baba Siddique shot dead: आज की बहस इस पर है कि एक नेता को जान मारने की आखिर क्या वजह हो सकती है?..जो हर किसी को दोस्त बना लेता था, उसका दुश्मन कौन था? बाबा सिद्दीकी की कल रात मुंबई में उनके दफ्तर के बाहर हत्या कर दी गई थी। तीन हमलावरों ने 6 राउंड फायर किये थे। बाब सिद्दीकी को 3 गोलियां लगीं। अस्पताल ले जाते तक उनकी मौत हो चुकी थी। दो हमलावरों को कल रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था। एक फ़रार है। तीनों ही 19-20 साल के लड़के हैं। और अभी थोड़ी देर पहले चौथे आरोपी का भी पता चला है। .. लेकिन बड़ा सवाल जिसका जवाब अभी दूर तक नहीं है कि बाबा सिद्दीकी को किसने मारा और किसलिये मारा? सारे पहलुओं पर बात करेंगे। सियासी पहलुओं पर भी करेंगे..क्योंकि एक नेता का मर्डर हुआ है, और इसके बाद लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं।
All Shows





































