Rahul Gandhi US Visit: राहुल का विदेश में संवाद...देश में क्यों छिड़ गया विवाद? | ABP News
ABP News: जब-जब राहुल गांधी विदेश जाते हैं, तब-तब विवादों में क्यों छाते हैं...नया विवाद राहुल गांधी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनके बयानों को लेकर हुआ है...यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सस में संवाद के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार, BJP और RSS पर निशाना साधा...लेकिन उनके जिस बयान को लेकर BJP सबसे ज़्यादा हमलावर है, वो है चीन की तारीफ...राहुल ने रोज़गार को लेकर चीन की तारीफ की और ये भी आरोप लगाया कि हमारे देश में हुनरमंद लोगों को सम्मान नहीं मिलता...इस बयान को लेकर राहुल गांधी पर चीन का ब्रैंड एंबेसडर होने के आरोप लगाए जा रहे हैं...आख़िर इन आरोपों की सच्चाई क्या है...आज इस पर विशेष चर्चा, साथ ही साथ हुंकार में देखिए वार-पलटवार...
All Shows



































