एक्सप्लोरर
जिला गाजियाबाद में कब बुलंद होगा खाकी का इकबाल ? | High Alert
जिला गाजियाबाद, लगता है यहां न तो पुलिस का खौफ अपराधियों को है और न ही डर है कानून के शिकंजे का. यही बात है कि बदमाश अपने प्लान के मुताबिक ही वारदात को अंजाम देते हैं और बड़ी आसानी से फरार हो जाते हैं. इस बार एसिड अटैक की वारदात को अंजाम दिया गया है मुरादनगर में. जहां घनी अंधेरी रात में दबंगों ने एक बेटी पर फेंका है तेजाब. अब सवाल सिर्फ एक कि आखिर कब शहर में खाकी का इकबाल बुलंद होगा.
All Shows
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
भोजपुरी सिनेमा
क्रिकेट




































