एक्सप्लोरर
शहर-शहर हैं बेटियों के 'गुनहगार', कब रुकेगा इनका अत्याचार ? | High Alert | ABP Ganga
शहर-शहर आयशा के मुजरिम. अपने पति, अपने ससुरालवालों से पीड़ित हैदराबाद की आय़शा का जब वीडियो सामने आया था तो पूरे देश में खलबली मच गई थी. दर्द से भरी आयशा की खुदकुशी को भी लोगों ने देखा था. अब एक वैसा ही वीडियो संभल से सामने आया है. जो बता रहा है कि दर्द से भरी खुदकुशी करने जैसा खौफनाक कदम उठाने वाली आय़शा अकेली नहीं थी. उसके जैसी दर्द के गुब्बार से भरी महिलाएं हर कहीं हैं लेकिन आय़शा की मौत ने इन पीड़ितों को हिम्मत दी है. जो अब अपने गुनहगारों को सजा दिलाने की ठान चुकी हैं.
All Shows
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट





































